पंजाब24मई2023*रितिक शर्मा ने +2 मैडीकल के परिणामों में मैरिट में स्थान हासिल किया।
अबोहर, 24 मई (शर्मा/सोनू): गली नं.6, अबोहर निवासी रितिक शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा व शर्मा पत्रकार के भतीजे ने 12वीं कक्षा के परिणमों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडीकल स्ट्रीम में मैरिट में स्थान हासिल किया है। रितिक शर्मा बठिण्डा के मेरीटोरियस स्कूल से टॉप किया है। रितिक शर्मा ने 500 में से 485 (97′) अंक लेकर यह मुकाम हासिल किया है। रितिक शर्मा की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों के तांते लगे रहे। इस अवसर पर लड्डू बांट कर रितिक का मुंह मीठा करवाया। रितिक शर्मा को नाना देवी लाल उपाध्याय, मामा हरी शर्मा, बहादुर शर्मा, चाचा पवन कुमार शर्मा-चाची अनपूर्णा शर्मा, सोनू शर्मा, चाचा सोमनाथ-चाची कविता, ताया सत्यनारायण शर्मा-ताई जमना देवी, मौसा-मौसी, डॉ. महावीर, डॉ. मुकेश, विधायक संदीप जाखड़, शंकर स्वामी, डॉ. रिशि नारंग, पूर्व विधायक अरूण नारंग, एम.सी. टीटू छाबड़ा, एम.सी. अंजलि छाबड़ा, राजू छाबड़ा, गौरव सनेजा-नीतु सनेजा, कुलविंद्र सिंह रिम्पा, ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू, वार्ड प्रधान राजिंद्र जुलाहा, नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया, सुभाष गोयल, रामबीर, श्री बाला जी युवा संघ के प्रधान मोनू बजाज व संस्था के सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो: 7 रितिक शर्मा
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

More Stories
मुम्बई30अक्टूबर25*मुंबई के पवई इलाके में स्थित , RA स्टूडियो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
लखनऊ30अक्टूबर25*एल आर कुमार , आईजी कानून-व्यवस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली30अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*