पंजाब24नवम्बर24नाबालिग लड़के से दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज
जल्द करेंगे आरोपियों को गिरफ्तार : थाना प्रभारी खुईयांसरवर
अबोहर, 25 नवंबर (शर्मा/ सोनू): अबोहर विधानसभा के गांव निवासी एक नाबालिग बच्चे को देर शाम नशेड़ी किस्म के युवकों ने अपनी हवस का शिकार बना दिया। पीडित बच्चे को उपचार के लिए अबोहर के अस्पताल में दाखिल करवया गया है। करीब 13 वर्षीय बच्चे के ताये के बेटे ने बताया कि उसके चाचे का लडका जोकि आठवीं में पढता है कल देर शाम वह अपने पिता के लिए साईकिल पर एक किलोमीटर दूर उस्मानखेड़ा में शराब लेने के लिए जा रह था कि शाम करीब 6 बजे जब वह गुमजाल में बने पुल के नीचे से गुजर रहा था तो पुल के नीचे बैठे नशेड़ी किस्म के चार नकाबपोश युवकों में से एक युवक ने उसे दबोच लिया और उसके साथ कुकुर्म कर डाला जबकि बाकी के तीन युवक पुल के निकट रैकी करते रहे। घटना के बाद उक्त बच्चा किसी प्रकार से उस्मानखेड़ा में बने पंप के निकट पहुंचा और किसी का फोन मांगकर घटना की जानकारी अपने ताये को दी, जिस पर उसके ताये का बेटा उसे घर लाया और गांव की पंचायत व सरपंच को सूचित किया। सुबह बच्चे के परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया व उक्त सूचना थाना खुईयांसरवर पुलिस को दी गई। इस मौके पर थाना खुईयांसरवर प्रभारी रणजीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी गुरमेल सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों के बयानों के आधार पर अगली कार्य शुरू कर दी गई है। लड़के का मेडीकल करवाया गया है। मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा। थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी बयान दर्ज करते हुए।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें