पंजाब24जनवरी25*नगर थाना पुलिस ने नहर की ईंटे चुरा रहे तीन युवकों को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 24 जनवरी (शर्मा/ सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, हैडकांस्टेबल हंसराज व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर पर लगी ईंटों को चुराने वाले तीन लोगों को ट्रैक्टर ट्राली सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान राजू पुत्र सरवेश वासी ढाणी विशेषरनाथ, कुलदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी किरपाल सिंह, राहुल पुत्र वरिंद्र सिंह वासी गली नं.11, बड़ी पौड़ी के रूप में हुई। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर की अदालत तें पेश किया गया जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मिली जानकारी अनुसार उपमंडल अधिकारी मलूकपुरा कैनाल के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.9, 23.01.25 धारा 303(2) बीएनएस, सरकारी प्रोपर्टी को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, बरामद ट्रैक्टर ट्राली, आरोपी व पुलिस पार्टी।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग