पंजाब23मार्च24*भत्ता जारी करवाने की मांग को लेकर आप हल्का इंचाज अरूण नारंग से मिली आशा वर्कर्ज*
*अरूण नारंग ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाकर शीघ्र जारी करवाएंगें भत्ता*
अबोहर मार्च। ब्लाक खुईखेड़ा के अंतर्गत आती 9 आशा वर्करों को पिछले करीब ग्यारह माह का भत्ता न मिलने से रोषित आशा वर्करों ने आज अपना ज्ञापन आप के अबोहर हल्का इंचार्ज अरूण नारंग को सौंपते हुए उनका बनता भत्ता शीघ्र जारी करवाने की मांग की जिस पर अरूण नारंग ने उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच करवाएंगें कि आखिर किस वजह से उन्हें ग्यारह माह से भत्ता नहीं मिल रहा और इस भत्ते को वे शीघ्र जारी करवाएंगें।
इस बारे में जानकारी देते हुए आशा वर्करों बलविंदर कौर, चन्द्रकला, कैलाश रानी, मंजू बाला, ममता, पुष्पा, प्रेमलता, बतेरी व सोनिया ने बताया कि वे जंडवाला हनुवंता और मौजगढ में 2008 से अपनी डियूटी निभा रही है। *खुईखेड़ा ब्लाक की एएनएम पूनम रानी की कार्यप्रणाली सही न होने पर जनवरी 2023 में पंचायत ने इसकी शिकायत विभाग को की तो विभाग ने उसकी डियूटी कहीं और लगा दी* और जनवरी 2023 से लेकर अब तक वे बिनां एएनएम के ही अपनी हर डियूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभा रही है चाहे वो पोलियो अभियान हो या फिर अन्य कार्य। इसके बावजूद भी विभाग ने जनवरी 2023 से नवंबर 2013 तक का उनका भत्ता जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि *एएनएम की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है*
।
उन्होंने बताया कि वे इस बारे में खुईखेड़ा ब्लाक के एसएमओ विकास गांधी सहित जिला सिविल सर्जन को इस बारे में अवगत करवा दिया है, कई बार प्रार्थना पत्र देने पर भी उनकी सुनवाई नही हो रही। *मजबूरन आज उन्हें आप हलका इंचार्ज को अपना ज्ञापन देना पड़ा। अगर फिर भी उनकी यह जायज मांग परी न हुई तो जिले भर की आशा वर्कर्ज को साथ लेकर संघर्ष करेंगी*

More Stories
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*