पंजाब23दिसम्बर24*जाली आरसी बनाकर बेचने वाले गिरोह के पांचवें सदस्य भूपिन्द्र सिंह काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा
– दूसरा मोटरसाईकल भी बरामद
अबोहर 23 दिसंबर (शर्मा, सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बरा? के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बरा?, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनिंद्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल मनिंद्र, लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने अबोहर से वाहन चोरी करके नकली आरसी बनाकर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों सोनी पुत्र गुरचरण सिंह वासी प्यूरी रोड गिदडाबाहा मुक्तसर, जग्गा सिंह पुत्र बचित्तर सिंह वासी जंगराणा नंदगढ बठिण्डा, गुरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह वासी टयुना तलवंडी बठिण्डा,मैनेजर सुखविंद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी फतेहग? नोबाद तलवंडी साबो बठिण्डा व अज्ञात ऐजंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पांचवां आरोपी ऐजेंट भूपिन्द्र ङ्क्षसह पुत्र सूबा सिंह वासी गोबिन्दपुर बठिंडा को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत मे ंपेश किया रिमांड के बाद अदालत में दोबारा पेश किया गया जहां योग्य नयायाधीश ने उसे जेल भेजने के आदेश पारित किये।
चारों आरोपियों को काबू कर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड के पश्चात जेल भेज दिया। इस मामले में दूसरा मोटरसाईकल भी बरामद कर लिया गया है। नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 256, 4.12.24 भांदस की धारा 303 (2), 338, 336(2), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच एएसआई भूपिंद्र सिंह कर रहे हैं।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*दिल्ली दंगे केस: सुप्रीम कोर्ट ने दी नई हिदायत*उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य आरोपियों से स्थायी पता माँगा गया*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*BJP सांसदों की बैठक में PM मोदी का साफ संदेश*