पंजाब23जून*10 किलो चूरा पोस्त सहित 3 काबू, एक दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 23 जून (शर्मा):फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई सुखमंदर सिंह, एएसआई जगराज सिंह व अन्य पुलिस टीम आलमगढ़ ज्यूस फैक्ट्री के निकट दौराने गश्त जा रही थी। जूस फैक्ट्री के पास तीन युवक बैग लेकर खड़े थे। शक के आधार पर उन्हें रोककर तलाशी ली तो युवकों से 10 किलो पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान धर्मिंद्र सिंह उर्फ भिंदा पुत्र बूटा सिंह वासी हजूरा कपूरा कालोनी बठिण्डा, रणजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह वासी मलोट, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र मन्ना वासी ईनाखेड़ा के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा नं. 48, 22.06.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
कानपुर नगर6अगस्त25*पूर्व की सरकारों की ही तरह मौजूदा सरकार की शर्मनाक स्थिति, विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने बना दी है*
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है
पंजाब6अगस्त25* मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल*