July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22जून2023*80 किलो चूरा पोस्त मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब22जून2023*80 किलो चूरा पोस्त मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब22जून2023*80 किलो चूरा पोस्त मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 22 जून (शर्मा/सोनू):थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी मनजीत सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने 80 किलो चूरा पोस्त के दूसरे आरोपी अमरीक सिंह उर्फ अम्बा पुत्र मक्खन सिंह उर्फ गुलाब सिंह वासी जंडवाला खरता जिला फाजिल्का को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि इसी मामले मेें पहले इसका साथ सुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी घटियांवाली बोदला थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का को काबू किया गया था। उसी की निशानदेही पर इसे काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं.61, 19.05.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.