पंजाब21मई22*अमित सोनी नामक युवक को पुलिस रिमांड के बाद जज ने भेजा जेल
अबोहर, 19 (शर्मा):नगर थाना नंबर 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने 26 ग्राम हेरोईन आरोपी अमित सोनी पुत्र साहब राम सोनी निवासी नई आबादी गली नंबर 13 व गली नंबर 0 राजीव नगर निवासी को पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायाधीश उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए। फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विनोद कुमार, अन्य पुलिस पार्टी ने महाराणा प्रताप मार्कीट की तरफ जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि अमित सोनी पुत्र साहब राम सोनी वासी नई आबादी गली नंबर 13 व गली नंबर 0 राजीव नगर निवासी नशे बेचने का काम करता है। पुलिस ने छापा मार कर युवक को काबू किया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 25 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। आरोपी को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। जहां योग्य न्यायाधीश् ने पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो : 06, पुलिस पार्टी व आरोपी।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25*प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के लिए सिक्का और डाक टिकट जारी किया…*
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*