पंजाब21दिसम्बर*स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण धुंध में दिखाई नहीं देता बंद फाटक, हो सकता है हादसा
अबोहर, 21 दिसंबर (शर्मा/सोनू): श्रीगंगानगर-अबोहर फाटक पर पिछले काफी समय से स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी है। जब फाटक बंद होता है रात्रि के समय व धुंध के कारण वाहन चालकों को फाटक दिखाई नहीं देता। नजदीक आने पर अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं। समाजसेवी राजू चराया ने बताया कि यदि फाटक की स्ट्रीट लाईट जगाई जाये तो वाहन चालकों को फाटक दिखाई देता रहेगा अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां स्ट्रीट लाईट का प्रबंध किया जाये और फाटक के ऊपर रेडियम टेप लगाई जाये।
फोटो:5, धुंध के समय बंद फाटक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरिद्वार14जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन(नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मथुरा 14 जुलाई 25*कोसीकलां पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार