पंजाब20मई2023*सदर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने लोगों की 150 के करीब शिकायतों का निपटारा करवाया
अबोहर, 20 मई (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपीडी गुरमीत सिंह के नेतृत्व में लोगों की शिकायतों का आपसी रजामंदी से निपटारा करवाने के लिए समझौता अदालत आज सांझ केंद्र बल्लुआना में लगाई गई। जिसमें थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, सबइंस्पैक्टर बलजिंद्र सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह, मुंशी मनविंद्र सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने अबोहर बल्लुआना सांझ केंद्र में 150 करीब लोगों की शिकायतों का निपटारा करवाया गया व आपसी तालमेल बढ़ाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों की जो शिकायतें आती हैं जैसे पति-पत्नी के झगड़े, भाईयों के झगड़ों आदि का निपटारा करवाया गया।
फोटो:2, शिकायतों का निपटारा करते थाना प्रभारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25*राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा की कलाई में राखी बांधकर को अपना भाई बनाया
गाजीपुर8अगस्त2025*ब्रेनओब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता सम्पन्न
नई दिल्ली8अगस्त25*PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक.