August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब20अक्टूबर*कमलेश रानी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की

पंजाब20अक्टूबर*कमलेश रानी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की

पंजाब20अक्टूबर*कमलेश रानी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की
अबोहर, 20 अक्तूबर (शर्मा): कमलेश रानी पत्नी सुरेश कुमार वासी मुरारी लाल भठ्टा हालाबाद जैन नगरी अबोहर ने नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि उसके साथ काम करने वाला अग्रिवश पुत्र राजिंद्र कुमार वासी लाधुका उसे तंग परेशान करता है। किसी बात को लेकर अग्निवश ने उससे मारपीट की है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
दूसरी ओर नगर थाना पुलिस ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई जारी है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।
फोटो:3, थाने के बाहर बैठी महिला।