पंजाब20अक्टूबर*14 ग्राम हैरोइन व 1 लाख 37 हजार रूपये ड्रग मनी सहित 1 काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 20 अक्तूबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नार्कोटिक्स रेंज सैल अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई यज्ञराज सिंह, एएसआई मिलखराज को खास मुखबिर ने सूचना दी थी कि सैपी घारू पुत्र सुनील घारू वासी अजीत नगर गली नं. 1 अबोहर जो हैरोइन बेचने का काम करता है। अगर उसे काबू किया जाये तो उससे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिल सकता है। पुलिस ने छापामार कर आरोपी को काबू किया। उसके पास से 14 ग्राम हैरोइन व 1 लाख 37 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज डयूटीमैजिस्ट्रेट रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फोटो1: आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*