पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 326 के मामले में जजनप्रीत उर्फ केपू पुत्र गुरप्रीत सिंह वासी नई आबादी गली नं. 19 बड़ी पौड़ी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने रोहित उर्फ कन्नू पुत्र सुभाष के बयानों पर उसपर हमला करने के आरोप में मुकदमा नं.88, 24.10.21 भांदस की धारा 326, 341, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में जजनप्रीत उर्फ केपू फरार चल रहा था। केपू ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश हुआ था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रतापगढ़27दिसम्बर24*हाईवे पर चार घन्टे बुलडोजर की मदद से हटाया गया अतिक्रमण
मथुरा 27 दिसंबर 2024* एक अदद चाकू/छुरा नाजायज सहित 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
अयोध्या27दिसम्बर24*पीड़ित शिवश्याम को मिलेगा न्याय, विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ जारी