पंजाब19दिसम्बर24*सडक़ हादसे में युवा वकील की मौत, पांच दिन पहले हुई थी शादी
अबोहर, 19 दिसम्बर (शर्मा/सोनू):अबोहर मलोट रोड पर कल देर रात एक थार गाडी सडक किनारे खडी एक ट्राली में टकरा गई यह घटना इतनी भयानक थी कि थार चकनाचूर हो गई जबकि थार चालक नौजवान वकील की मौत हो गई। सबसे दुखद बात यह कि मृतक की पांच दिन पहले ही शादी हुई थी और मृतक अबोहर के मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन का भतीजा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इधर अबोहर के सभी वकीलों ने शोक स्वरूप पूरा दिन काम बंद रखा। मिली जानकारी के अनुसार चननखेड़ा निवासी एडवोकेट सनजोत बराड़ पुत्र सुखजिंदर सिंह आयु करीब 26 साल जो कि पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन राजिन्द्र बराड का भतीजा था और पांच दिन पहले ही उसकी शादी गांव दलमीरखेड़ा निवासी एक लडकी से श्रीगंगानगर के एक पैलेस में धूमधाम से हुई थी। बीती रात एडवोकेट सुजोत बराड़ अपनी थार में सवार होकर मलोट रोड की ओर से आ रहा था कि जब वह गोबिंदगढ पुल के निकट बने बी आर विल्ला पैलेस के निकट पहुंचा तो उसकी थार एक ट्राली में टकराकर चकनाचूर हो गई जबकि वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने ऐम्बूलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रैफर कर दिया गया और परिजन उसे बठिंडा मैक्स अस्पताल ले गए जहां पहुचने के कुछ समय बाद ही देर रात उसकी मौत हो गई। इधर इधर इस घटना के बाद गांव चननखेड़ा और बार एसोसिएशन के वकीलों मेंं शोक की लहर दौड गई।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201 सडक़ हादसे में युवा
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें