पंजाब19अक्टूबर*बहू व पोते से मारपीट करने के आरोप में सास व ससुर को अदालत ने किया तलब
अबोहर, 19 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पूनम पत्नी प्रदीप कुमार वासी बसंत नगरी ने अपने वकील संदीप बजाज के माध्यम से अदालत में एक केस दायर किया कि उसके साथ उसके ससुर सुभाष चंद्र पुत्र गुरबख्श लाल सास मनजीत रानी पत्नी सुभाष चंद्र वासी नई आबादी गली नं. 20 ने मारपीट की है। अदालत में 4.10.2021 को पूनम के वकील ने अपनी दलीलें और गवाह पेश किये। गवाहों तथा एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए न्यायाधीश लखबीर सिंह ने 26.11.2021 के लिए उसके ससुर सुभाष चंद्र, सास मनजीत रानी को तलब किया है। पूनम पत्नी प्रदीप छाबड़ा ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ घर में थी। किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसके ससुर सुभाष व सास मनजीत ने उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट की। उसने शिकायत पुलिस को दी लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। उसने अपने वकील के माध्यम से अदालत में केस दायर किया।
फोटो:1, जानकारी देती पूनम व उसका बेटा, फाईल फोटो सुभाष व मनजीत सास ससुर
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सहारनपुर23दिसम्बर24*थाना देवबंद पुलिस ने एक आरोपी को भारी मात्रा मे स्मैक सहित किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर23दिसम्बर24*खनन अधिकारी ने पकड़े दर्जनभर अवैध खनन से लदे वाहन, रैंकिंग करने वाले भी दबोचे*