October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब18फरवरी25*ट्रक की टक्कर से बस नाले में गिरी छः यात्रियों की मौत*

पंजाब18फरवरी25*ट्रक की टक्कर से बस नाले में गिरी छः यात्रियों की मौत*

पंजाब18फरवरी25*ट्रक की टक्कर से बस नाले में गिरी छः यात्रियों की मौत*

पंजाब के फरीदकोट में कोटकपूरा रोड पर शाही हवेली के पास एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद बस सेम नाले में गिर गई। इस दौरान यात्रियों से खचाखच भरी न्यू दीप कंपनी की बस में सवार पांच से छह यात्रियों की मौत की खबर है। घायल यात्रियों को यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।प्रशासन और समाजसेवी संगठन मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि इलाज के दौरान एक भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।