पंजाब18अप्रैल*नगर थाना 2 की पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 18 अप्रैल (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई मनजीत सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी हनुमानगढ़ बाईपास गंगानगर बाईपास की तरफ जा रहे थे कि दो युवक संदिग्ध अवस्था में बाईक पर आते दिखाई दिये। शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की गई तो मोटरसाईकिल के दस्तावेजों व मोबाईल के बारे में पूछा गया तो वह नहीं बता पाए। आरोपियों से चोरी का मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद किया। आरोपियों की पहचान गुरजोत सिंह उर्फ जोती बराड़ पुत्र अमरिंद्र सिंह वासी बुर्जमुहार व मनप्रीत सिंह उर्फ काकू पुत्र हरपाल सिंह वासी गली नं.1 चंडीगढ़ मोहल्ला के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना मुकदमा नं. 44, 17.04.2023 382, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*