पंजाब18अक्टूबर*अकाली दल को झटका, विकास कार्यों से प्रभावित निगम चुनावों में वार्ड नं 1 का अकाली दल प्रत्याशी अनेकों परिवारों सहित कांग्रेस में शामिल
अबोहर का सम्पूर्ण विकास करवाना ही हमारा लक्ष्य – संदीप जाखड़
अबोहर 18 अक्टूबर। स्थानीय कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ की कार्यशैली व कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर निगम चुनावों में अकाली दल के वार्ड नं 1 से प्रत्याशी राम लाल अपने परिवार व अनेकों साथियों सहित अकाली दल को छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अबोहर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड ने उन्हें सिरोपा भेंट कर पूरे आदर सम्मान के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। अपने सम्बोधन में श्री जाखड़ ने कहा कि पंजाब में अपने कार्यकाल के दौरान अकाली-भाजपा सरकार द्वारा अबोहर इलाके के साथ सदा ही सौतेला व्यवहार किया गया था और अबोहरवासियों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया था। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान अकाली-भाजपा सरकार ने सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया है, लेकिन कांग्रेस सरकार में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा और गांवों व शहर में निरन्तर ग्रांटें दिलवाकर विकास करवाया जा रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी बातों में नही विकास करवाने में विश्वास रखती है ओर शहर का सम्पूर्ण विकास करवाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। श्री जाखड़ ने कहा कि अबोहर उपमंडल में शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने एवं नई सुविधाएं देने हेतू सरकार द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे है। अबोहर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकरी मॉडल हाई स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया व गांवों में स्कूलों को अपग्रेड किया गया है और सबसे बड़ा सरकारी कॉलेज का वायदा जो कि सुनील जाखड़ जी ने किया था वो पूरा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं की तरफ विशेष ध्यान देते हुए अबोहर में तीन स्टेडियम जोकि आभा स्कवेयर, अजीमगढ़ व इंद्रा नगरी संत नगर के बीच बनाए जा रहे है ताकि युवा पीढ़ी का रुझान खेलों की ओर किया जा सके। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर गनपत राम, नीरज गोदारा, पार्षद धर्मवीर मलकट आदि मौजूद थे।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*सपा पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को राखी बाँधी।
नई दिल्ली9अगस्त25*पीएम मोदी ने बच्चों के बीजक मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।
लखनऊ9अगस्त25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……..*