पंजाब16फरवरी*नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, गुमजाल नाके पर सुरक्षा सख्त की गई
अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव द्वारा पंजाब को नशामुक्त करने के लिए कई उपराले किए जा रहे हैं। जिनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फाजिल्का के एसएसपी भूपिन्द्र सिंह, एसपी हैड क्वार्टर मोहन लाल ने बताया कि गुमजाल राजस्थान बॉर्डर पर सुरक्षा बढा दी गई है। आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान से अक्सर पंजाब में नशे की खेप आती है और उस पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इस नाके से काफी नशे की रोकथाम के लिए काफी मात्री में रिकवरी की गई है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बॉर्डर नाकों पर भी रात की गश्त जारी है। पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर इलाके में ड्रोन के जरिए हेरोईन भेजने का काम किया जा रहा है उस पर काबू पाने के लि बीएसएफ द्वारा कडी गश्त जारी है और पंजाब पुलिस की इस तरफ सख्त है। नशों पर अंकुश लगाने के लिए कडे कदम उठाए जा रहे हैं।
फोटो : 04, गुमजाल नाका।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब