पंजाब15सितम्बर*घरों में चोरी करने वाले आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 15 सितंबर (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई राज सिंह ने चोरी के आरोपी दलीप कुमार उर्फ कालू पुत्र शिव नारायण गली नं. 10 छोटी पौड़ी अबोहर को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में भेज दिया गया। आरोपी से रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के आधार पर जांच जारी है।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई राज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी का लेपटॉप बेचने की कोशिश करने वाले दलीप कुमार उर्फ कालू पुत्र शिव नारायण गली नं. 10 छोटी पौड़ी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। इससे एप्पल का लेपटॉप जो लगभग डेढ़ लाख की कीमत का है बरामद किया है। आरोपी को योग्य न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान कई मामलों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। नगर थाना 2 की पुलिस ने प्रवीण मदान पुत्र जयपाल मदान गली नं.3 बड़ी पौड़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 70, 31.08.2021 भांदस की धारा 457, 380 के तहत लेपटाप चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
फोटो:6 पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी4अगस्त25*निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को कमेटी में दी जाए ज़िम्मेदारी – विजय प्रकाश*