पंजाब15सितम्बर*आधा किलो अफीम सहित 2 काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 15 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ फाजिल्का के प्रभारी परमजीत सिंह, एएसआई भगत सिंह, एएसआई बलकरण सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गांव चक्क काला टिब्बा की तरफ जा रही थी कि सामने से दो व्यक्ति मोटरसाईकिल नं. पीबी 30एच 6119 पर आते दिखाई दिये। पुलिस पार्टी ने उन्हें रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखविंद्र सिंह उर्फ लक्खा पुत्र रेशम सिंह, गुरमीत सिंह उर्फ मीता पुत्र डोगर सिंह वासी फतेहपुर मनीया थाना लंबी जिला मुक्तसर साहिब के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 82, 14.09.2021 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। दोनों न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।
वाराणसी4अगस्त25*” नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती कर रौद्र रूप शांति की लगाई गुहार “
अयोध्या4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें