पंजाब14सितम्बर*अग्रसैन चौक का निर्माण कार्य जोरों, जल्द होगा उद्घाटन
अबोहर, 14 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): नेहरू पार्क के नजदीक महाराजा अग्रसैन चौक का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। अग्रसैन समाज द्वारा जल्द इसका उद्घाटन करवाया जायेगा। यह चौक बेहतरीन कलाकारी व सुंदरता की मिसाल होगा। आज नगर निगम के मेयर विमल ठठई चौक का निरीक्षण करने पहुंचे। गौरतलब है कि मेयर विमल ठठई शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कार्यों का जायजा लेने अपनी साईकिल पर ही जाते हैं। विमल ठठई ने कहा कि साईकिल चलाने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचता है। उन्होंने युवाओं को थोड़ी दूरी के लिए बाईक की बजाय साईकिल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। श्री ठठई ने कहा कि वह शहर के अधिकांश हिस्सों में कार्यों के लिए साईकिल का ही उपयेाग करते हैं।
फोटो:1, निर्माणाधीश चौक का जायजा लेने पहुंचे मेयर विमल ठठई।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा17अक्टूबर25*सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा संपूर्ण जनपद से आए हुए शिक्षक – शिक्षिकाओं की गोष्ठी की गई
पूर्णिया बिहार 17 अक्टूबर25* धनतेरस पर नया घर, नई खुशियों की शुरुआत — पनोरमा ग्रुप का शानदार फेस्टिव ऑफर
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया