August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब14नबम्बर*महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी काबू, जेल भेजा

पंजाब14नबम्बर*महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी काबू, जेल भेजा

पंजाब14नबम्बर*महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी काबू, जेल भेजा
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, महिला सबइंस्पैक्टर प्रोमिला रानी ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सुदामा पुत्र शंकर लाल को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को डयूटी मैजिस्ट्रेट मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया जहां से योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने महिला राजवीर कौर पत्नी अशोक कुमार वासी कच्चा सीडफार्म के बयानों के आधार पर उसे रोककर उससे मारपीट करने व कपड़े फाडऩे के आरोप में मुकदमा नं. 208, 14.09.2021 भांदस की धारा 354, 323, 34 आईपीसी के तहत श्रवण सिंह व उसकी पत्नी प्रकाश कौर, बेटा जगदीश पुत्र श्रवण सिंह, हरदीप पुत्र श्रवण सिंह व सुदामा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में सुदामा को गिरफ्तार किया है।
फोटो: 7 पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar