पंजाब14अक्टूबर*पति ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी व उसके परिवार पर मामला दर्ज
अबोहर, 14 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): दो दिन पहले कोर्ट कपूरा निवासी साहब सिंह पुत्र केवल सिंह अपनी पत्नी रेणूका व बच्चों को मिलने के लिए कृष्णा नगरी अबोहर पहुंचा था। दोनों पति-पत्नी का झगड़ा काफी समय से चल रहा है। पति ने बच्चों से मिलने की इच्छा जाहिर की। परंतु पत्नी, साला व साली ने उसे उसके बच्चों से मिलने नहीं दिया। साहब सिंह ने अपने आपको जलाने की कोशिश की। लोगों ने उसे बचा लिया और सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया जहां से उसे रैफर कर दिया गया। उसका बठिण्डा के निजी अस्पताल में उपचार जारी है। डीएसपी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि नगर थाना पुलिस के प्रभारी सर्बजीत सिंह व एएसआई सुखविंद्र सिंह ने साहब सिंह पुत्र केवल सिंह वासी गुरूद्वारा भोरा साहिब खुडिय़ा, गली सुरगोरी कोटकपूरा के बयानों के आधार पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा नं. 280, 13.10.2022 भांदस की धारा 306, 511 आईपीसी के तहत सास सुमित्रा देवी पत्नी सत्यनारायण, आशीष गोयल पुत्र सतनारायण, रेणूका पुत्री सतनारायण, मोनिका पुत्र सतनारायण वासी कृष्णा नगरी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी अबोहर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, जानकारी देती पुलिस व आग से झुलसा हुआ व्यक्ति
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*
बाँदा16अक्टूबर25* कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक संपन्न हुई।