October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब14अक्टूबर*थाना खुईयांसरवर पुलिस ने अंकुल व बलराम की करवाई 107/151

पंजाब14अक्टूबर*थाना खुईयांसरवर पुलिस ने अंकुल व बलराम की करवाई 107/151

पंजाब14अक्टूबर*थाना खुईयांसरवर पुलिस ने अंकुल व बलराम की करवाई 107/151
अबोहर, 14 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई शरणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने अंकुल पुत्र रविंद्र कुमार वासी गली नं. 14, दूसरा चौक सरकूलर रोड अबोहर तथा बलराम पुत्र रामचंद वासी सप्पांवाली के आपसी जमीनी विवाद के चलते पुलिस ने दोनों घरों में झगड़ा रोकने के लिए उनकी 107/151 में बंदी डाली गई। दोनों को उपमंडल मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। दोनों के वकीलों ने उनकी जमानत दायर की। दोनों को जमानत पर रिहा किया गया है। मामले की जांच जारी है। दोनों घर एक प्लाट पर अपना अपना दावा कर रहे हैं। अभी मामला सुलझा नहीं है।
फोटो:5, थाने में मौजूद दोनों पक्ष।

Taza Khabar