पंजाब13जून2023*138 के दो भगौड़ा आरोपियों को पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 13 जून (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने, अदालत से भगौड़ा हुए आरोपियों को पकडऩे तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एएसआई कृष्ण लाल व अन्य पुलिस पार्टी नगर थाना पुलिस द्वारा 138 चैक बाऊंस मामले में भगौड़ा अमरीक सिंह पुत्र निशान सिंह जिला मोगा को काबू किया है, जबकि दूसरा आरोपी बलविंद्र सिंह पुत्र शरदूल सिंह वासी रूकनपुरा खुईखेड़ा को 138 के मामले में काबू किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत से चैक बाऊंस के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। दोनों आरोयिों को अदालत में पेश किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो : 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*