पंजाब12अक्टूबर*हनुमानगढ़ रोड पर सड़का निर्माण कार्य जारी
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा): हनुमानगढ़ रोड का निर्माण कार्य जारी है। अबोहर विकास प्रभारी संदीप जाखड़ द्वारा शहर को सुंदर बनाने के प्रयास लगातार जारी है। इस सड़क की एक साईड पहले ही बनकर तैयार हो चुकी है। सीमेंट से बनने वाली इस सड़क का दूसरे साईड का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। जल्द ही सड़क की दूसरी साईड भी बनकर तैयार हो जायेगा।
फोटो:5, हनुमानगढ़ रोड पर चल रहा निर्माण कार्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर22दिसम्बर24*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं से किया संवाद
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया