August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब12अक्टूबर23*दहेज प्रताडऩा के मामले में पति की जमानत खारिज

पंजाब12अक्टूबर23*दहेज प्रताडऩा के मामले में पति की जमानत खारिज

पंजाब12अक्टूबर23*दहेज प्रताडऩा के मामले में पति की जमानत खारिज
एडवोकेट निधि बेरी व मुकेश कुमार उर्फ लक्की की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने की जमानत खारिज
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में दहेज प्रताडऩा के मामले में गिरफ्तार पति सागर पुत्र राजेश कुमार वासी दशमेश नगर गली नं. 3-4 जलालाबाद के वकील जमानत के लिए पेश हुए। दूसरी ओर रेणू पत्नी सागर कुमार पुत्री सुरेश कुमार वासी देशमेश नगरी गली नं.3 अबोहर हालाबाद हनुमानगढ़ रोड निकट साई फर्नीचर हाऊस के वकील निधि बेरी व मुकेश कुमार उर्फ लक्की अदालत में पेश हुए। दोनों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट निधि बेरी व मुकेश कुमार उर्फ लक्की की दलीलें सुनने के बाद दहेज प्रताडऩा के आरोपी सागर की जमानत को खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 की पुलिस ने रेणू पत्नी सागर कुमार पुत्री सुरेश कुमार वासी देशमेश नगरी गली नं.3 अबोहर हालाबाद हनुमानगढ़ रोड निकट साई फर्नीचर हाऊस के बयानो पर उसे दहेज के लिए तंग परेशान करने व पति द्वारा दूसरी शादी करवाने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 93, 16.11.22 को मामला दर्ज किया था। इस मामले में सागर पुत्र राजेश कुमार वासी दशमेश नगर गली नं. 3-4 जलालाबाद, राकेश कुमार, राजन कुमार व वीना रानी पत्नी राकेश कुमार के खिलाफ दर्ज किया था। दूसरी शादी के मामले में बढ़ौतरी करते हुए रंजना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी रंजना की गिरफ्तारी बाकी है। रेणूबाला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। सागर ने उसे व उसके बच्चों को छोड़ दिया व चंडीगढ़ में जाकर रंजना से शादी करवा ली। उन्होंने फाजिल्का के एसएसपी से मांग की है कि रंजना को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाये।
फोटो:3 अदालत के बाहर रेणू बाला अपने बच्चों व वकील के साथ। सागर को अदालत में पेश करती पुलिस। (फाईल फोटो)