पंजाब12अक्टूबर23*गुब्बारे बेचने वालों को रात बिताने के लिए नहीं कोई ठिकाना, ठंड में होगी और भी परेशानी
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): राजस्थान से पंजाब में गुब्बारे बेचने आने वाले बेसहारा लोगों को रात बिताने के लिए कोई ठिकाना नहीं है। गुब्बारे बेचने वाले यह बेसहारा लोग नेहरू पार्क के सामने ही गुब्बारे बेचते हैं और रात्रि समय यहीं खुले में सो जाते हैं जिससे कभी कोई हादसा भी हो सकता है। आगामी दिनों में ठंड बढऩे पर इनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जायेगी। प्रशासन को इन गुब्बारे बेचने वालों के लिए कोई पुख्ता प्रबंध करना चाहिए।
फोटो:2, नेहरू पार्क के बाहर गुब्बारे बेचते लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन