पंजाब11सितम्बर*गार्बेज टू ग्रीन मिशन के तहत पुरानी बोतलों से बनाए गए फ्लॉवर पॉट, महिला शक्ति ने दिया भरपूर सहयोग
पॉट्स में पौधारोपण कर फ्री बांटे जायेंगे।
अबोहर, 11 सितंबर (शर्मा): आज 53वें सफाई अभियान के दौरान गार्बेज टू ग्रीन मिशन की शुरूआत की गई। इस दौरान सफाई अभियान में पहुंचने वाले सफाई दूत अपने साथ खाली बोतलें लेकर पहुंचे। इन बोतलों को काट कर सुंदर सुंदर फ्लॉवर पॉट बनाए गए। चौ. संदीप जाखड़ ने बताया कि इन फ्लॉवर पॉट में पौधारोपण कर लोगों को फ्री में बांटा जायेगा। इस अभियान में रेणू बाला, पार्षद नमिता सेतिया, पूजा दूमड़ा, पुष्पा रानी, इनायत, नीतू चोपड़ा व अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ सहयोग दिया। चौ. संदीप जाखड़ ने बताया कि हर सफाई अभियान के दौरान गार्बेज टू ग्रीन मिशन के तहत ऐसे फ्लॉवर पॉट बनाये जायेंगे। उन्होंने लोगों से अभियान में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की।
फोटो: 6, गार्बेज टू ग्रीन मिशन के तहत खाली बोतलों से फ्लॉवर पॉट बनाती महिलाएं
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर29जुलाई25*कानपुर लूट की शिकार हुई महिला को अभी तक नहीं मिला न्याय,आरोपी क्षेत्र में बेख़ौफ़*
मिर्जापुर:29 जुलाई 25 *खंड विकास अधिकारी ने की बैठक*
सहारनपुर29जुलाई25*नापतोल विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट कई गिरफ्तार…*