पंजाब11जुलाई23*थाना बहाववाला पुलिस ने विष्णु पुत्र दाना राम को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया
अबोहर, 11 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव खाटवां में चोरी के मामले में विष्णु पुत्र दाना राम वासी खाटवां को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थाना बहाववाला पुलिस ने पवन कुमार पुत्र मोहन लाल वासी खाटवां के बयानों पर रात्रि समय चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 68, 28.06.23 भांदस की धारा 454, 380 आईपीसी के तहत विष्णु अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच एएसआई सुरिंद्र सिंह कर रहे हैं।
फोटो:7, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।