पंजाब10अगस्त*साढ़े 3 किलो अफीम व डेढ़ लाख ड्रग मनी के मामले में चौथा आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता काबू
अबोहर, 10 अगस्त (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश, एएसआई मिलख राज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 किलो अफीम व डेढ़ लाख ड्रग मनी के मामले में चौथे आरोपी सतपाल सिंह उर्फ सत्ता वासी ढबवाली कलां को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। इसी मामले में पुलिस ने मुकदमा नं. 27, 22.04.2022 को 3 आरोपियों सतपाल, मनोहर कुमार, महिल सिंह को पुलिस पहले काबू कर जेल भेज चुकी है। सतपाल उर्फ सत्ता को पुलिस ने अब काबू किया है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई