August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब09नबम्बर*पार्षद डा. सतीश नरूला के भांजे की दुकान पर कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ की

पंजाब09नबम्बर*पार्षद डा. सतीश नरूला के भांजे की दुकान पर कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ की

पंजाब09नबम्बर*पार्षद डा. सतीश नरूला के भांजे की दुकान पर कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ की
-3 मोबाईल हुए गायब, कुछ पैसे भी हुए गायब
अबोहर, 9 नवंबर (शर्मा) : कंधवाला रोड पर पार्षद डा. सतीश नरूला के भांजे मोबाईल जोन के संचालक शाहरूख बाघला पुत्र हरिओम बाघला जो कंधवाला रोड पर मोबाईल की दुकान चलाता है। रात्रि समय संजू पेंटर, उसका लड़का नेपाली व अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान पर शराब पीकर रिचार्ज करवाकर जब पैसे मांगे तो उनका झगडा हुआ। जिस पर उक्त लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। इसी बचाव में संजू पेंटर की माता बीच बचाव करने आई तो संजू ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया। इसी दौरान दुकान से तीन मोबाईल व कुछ पैसे लापता हुए हैं। मौके पर नगर थाना 2 के प्रभारी पहुंचे और मामले की जांच शुृरू कर दी। उन्होंने कहा कि शाहरूख बाघला के ब्यानों पर कार्रवाई की जा रही जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
फोटो : 06, घायल व दुकान में जांच करती पुलिस।

Taza Khabar