पंजाब09अगस्त*12वीं कक्षा की छात्रा ने परेशानी के चलते की आत्महत्या
अबोहर, 8 अगस्त (शर्मा/सोनू): गांव मौजगढ़ निवासी 12वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा मोनिका पुत्री सुरिंद्र कुमार वासी मौजगढ़ ने मानसिक परेशानी के चलते अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस बात की सूचना थाना खुईयांसरवर को मिली तो शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। लडक़ी के परिजनों के बयानों के आधार पर 174 की कार्यवाई की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया।
फोटो: 1 मृतक छात्रा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।