पंजाब08दिसम्बर23*280 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, एडीशनल एसएचओ शरणजीत सिंह ने 280 नशीली गोलियोंं सहित पकड़े गए आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह वासी नोना सदर तरनतारन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, एडीशनल एसएचओ शरणजीत सिंह, गुमजाल नाका हरमंदर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान से आ रहे एक ट्रक नं. पीबी08 सीपी0672 को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में से 280 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह वासी नोना सदर तरनतारन के रूप में हुई। आरापी के खिलाफ खुईयांसरवर थाना मुकदमा नं. 157, 5.12.23, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*