July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब07सितम्बर*गंगानगर रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो से सड़क पर भरा पानी लोग परेशान

पंजाब07सितम्बर*गंगानगर रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो से सड़क पर भरा पानी लोग परेशान

पंजाब07सितम्बर*गंगानगर रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो से सड़क पर भरा पानी लोग परेशान
अबोहर, 6 सितंबर (शर्मा): गंगानगर रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो होने से अंजनी माता मंदिर के निकट पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले ही नया सीवरेज डाला गया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण पहली बारिश में ही सीवरेज ओवरफ्लो हो गया। लोगों ने बताया कि उन्हें गंदे पानी हो होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा सीवरेज सही ढंग से डाला गया होता तो उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
फोटो:6, ओवरफ्लो सीवरेज के कारण भरा पानी।

Taza Khabar