पंजाब07अगस्त25*फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस रैकेट का पर्दाफाश, मोटर वाहन निरीक्षक सहित चार गिरफ्तार*
पंजाब विजिलेंस की कार्रवाई, मोटर वाहन निरीक्षक सहित चार गिरफ्तार
सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) गुरदासपुर, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमोबाइल एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर, महुआना, जिला श्री मुक्तसर साहिब के कर्मचारियों और गुरदासपुर जिले में कार्यरत निजी दस्तावेज एजेंटों के बीच मिलीभगत का पर्दाफाश करते हुए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में एक बड़े और फर्जी भ्रष्टाचार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में, विजिलेंस ब्यूरो ने सात आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है, जिनमें से मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि पठानकोट निवासी एक व्यक्ति से प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, विजिलेंस ब्यूरो ने आरटीए, गुरदासपुर में डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रतिभा शर्मा के खिलाफ गहन जांच शुरू की थी।
अब तक की जांच के आधार पर, इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन अमृतसर रेंज में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि एसआईएडीएस सेंटर महुआना द्वारा जारी किए गए 51 ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों में से 23 फर्जी पाए गए क्योंकि रिकॉर्ड में केवल 27 वैध प्रमाणपत्र संख्याएं थीं। सिस्टम द्वारा उत्पन्न फील्ड जैसे कि विशिष्ट प्रमाणपत्र संख्या, क्यूआर कोड और रसीद संख्या में शामिल मोबाइल नंबर केवल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा ही बदले जा सकते हैं।
More Stories
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता