July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब06जुलाई*खुईखेड़ा नमन मैडीकल का संचालक अभी तक फरार

पंजाब06जुलाई*खुईखेड़ा नमन मैडीकल का संचालक अभी तक फरार

पंजाब06जुलाई*खुईखेड़ा नमन मैडीकल का संचालक अभी तक फरार
15 हजार नशीली गोलियों समेत 1 को किया था काबू, नमन हुआ था फरार
अबोहर, 05 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना बोदीवाला व खुईखेड़ा के प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि 15 हजार नशीली गोलियों सहित आरोपी भीमसैन पुत्र सुलतान राम को काबू किया था जबकि नमन मैडीकल हॉल के संचालक नमन पुत्र प्रवीण कुमार मौके से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को दूसरी स्टेट से लाने के लिए प्रक्रिया जारी है। जल्द ही आरोपी नमन को गिरफ्तार किया जायेगा। ड्रग इंस्पैक्टर फाजिल्का, ड्रग इंस्पैक्टर अबोहर की लापरवाही से अक्सर मैडीकल संचालक नशीले पदार्थ बेचने का काम करते हैं। यदि ड्रग इंस्पैक्टर व कंट्रोलर रूटीन की चैकिंग जारी रखें तो जिला फाजिल्का को नशामुक्त किया जा सकता है। ड्रग इंस्पैक्टर की मिलीभगती के कारण बिना लाईसेंस से मैडीकल चल रहे हैं। कुछ मैडीकल संचालक किसी अन्य के नाम से मैडीकल लाईसेंस लेकर मैडीकल चला रहे हैं उनपर कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए। गांव व अन्य इलाकों में कोई कार्यवाई नहीं होती। सांठगांठ से कार्यवाई जारी है।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह, मिलखराज व सोमप्रकाश शर्मा सहित अन्य टीम को खास मुखबिर ने सूचना दी कि भीम सैन पुत्र सुलतान राम व नमन मैडीकल हॉल के संचालक नमन पुत्र प्रवीण कुमार आस-आस शहरों से होलसेल में नशीली गोलियां लाकर आस-पास के गांवों में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो भीमसैन के घर पर 15 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। भीमसैन को मौके पर काबू किया गया जबकि नमन कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों के खिलाफ थाना बोदीवाला में मुकदमा नं. 52, 11.06.2022 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना बोदीवाला के प्रभारी मुंशी राम तथा सीआइए स्टाफ पुलिस ने भीमसैन को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो:3, नमन मैडीकल, पुलिस व आरोपी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.