पंजाब04जनवरी24*रात्रि समय चोरी करने के मामले में भगौड़ा मंगल सिंह काबू
अबोहर, 04 जनवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती अबोहर अवतार सिंह व नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार तथा अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में भगौड़ा मंगल सिंह पुत्र रामशरण वासी गली नं.1 जोहड़ी मंदिर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी। जानकारी अनुसार मंगल सिंह पर नगर थाना पुलिस ने 23.12.18 भांदस की धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। अदालत में जमानत करवाने के बाद मंगल सिंह दोबारा अदालत में पेश नहीं हुआ। अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
भागलपुर06जनवरी24*लोदीपुर थाना अंतर्गत चोरी के कांड का सफल उद्भदन, कुल 03 व्यक्ति गिरफ्तार।
पूर्णिया04जनवरी25*सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़
दिल्ली29दिसम्बर24*अगले 48 घंटे बिहार और दिल्ली लिए अहम हैं वजह हैं नीतीश कुमार..*