पंजाब03जुलाई23*इलाके में सुख शांति के लिए पंचमुखी बाला जी मंदिर में हवनयज्ञ व अटूट लंगर करवाया गया।
अबोहर से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
अबोहर, 03 जुलाई (शर्मा/सोनू): नई आबादी गली नं. 0 में स्थित पंचमुखी बाला जी मंदिर में ईलाके की सुख शांति के लिए आज पूर्णमासी पर हवनयज्ञ करवाया गया। इस अवसर पर बाला जी को भोग लगाकर अटूट लंगर लगाया गया। मंदिर के पुजारी पप्पू शर्मा, समाजसेवी व अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान आनंद कांसल, सोनू स्वामी, गर्ग परिवार व अन्य लोग मौजूद थो। सभी ने हवनयज्ञ में आहूति दी। हवनयज्ञ के उपरांत बाला जी को भोग लगाया गया व अटूट लंगर लगाया गया। इस पंचमुखी धाम में संकट निवारे जाते हैं।
फोटो:1, हवनयज्ञ करते पुजारी व समाजसेवी।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।