पंजाब03जनवरी24*गुरूद्वारा साहिब में चोरी करने वाले जगसीर सिंह उर्फ जग्गी को जेल भेजा
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू) : नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, सीडफार्म चौकी के प्रभारी हिमेश कुमार ने गुरूद्वारा साहिब में चोरी करने वाले आरोपी जगसीर सिंह उर्फ जग्गी पुत्र रणजीत सिंह वासी नजदीक सतकबीर स्कूल पंजपीर टिब्बा अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, सीडफार्म चौकी के प्रभारी हिमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने ढाणी कड़ाका सिंह गुरूद्वारा की गुलक से पैसे चोरी करने वाले जगसीर सिंह उर्फ जग्गी पुत्र रणजीत सिंह वासी नजदीक सतकबीर स्कूल पंजपीर टिब्बा अबोहर को काबू किया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
बांदा२३जनवरी २६**गर्भाशय फटने के बाद माँ की हालत बिगड़ने पर सफल ऑपरेशन से डॉ अपर्णा शुक्ला ने बचाई जान*
बाँदा २३ जनवरी २६*ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुई 08 वर्षीय बच्ची के परिजनों का पता लगाकर सकुशल किया गया सुपुर्द ।*
अयोध्या २३ जनवरी २६*मख़्दूम साहब की दरगाह व ख़ानक़ाह पर धूमधाम से मनाया गया बसंत