October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब02नवम्बर*अमृतपाल को प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर सीआईए स्टाफ ने लिया एक दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब02नवम्बर*अमृतपाल को प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर सीआईए स्टाफ ने लिया एक दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब02नवम्बर*अमृतपाल को प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर सीआईए स्टाफ ने लिया एक दिन के पुलिस रिमांड पर
अमृतपाल को झूठे केस में फंसाया जा रहा है : एडवाकेट श्यामसुंदर
अबोहर, 02 नवंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर पुलिस व सीआईएस्टाफ-2 के प्रभारी सज्जन सिंह द्वारा 130 ग्राम हैरोइन के मामले में निर्भय सिंह को काबू किया था। उसकी निशानदेही पर अमृतपाल पुत्र बलजीत सिंह वासी रूकनपुराखुईखेड़ा हालाबाद कंधवाला रोड गली नं. 9 गुरूद्वारा के पास को संगरूर जेल से प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर 130 ग्राम मामले में नामजद किया है। अमृतपाल को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर अमृतपाल के वकील श्याम सुंदर ने बताया कि अमृतपाल काफी समय से जेल में बंद है। पुलिस ने एक साजिश के तहत अमृतपाल का नाम इस केस में शामिल कर फंसाया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन ने अमृतपाल को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, आरोपी को ले जाती पुलिस व जानकारी देते वकील।

Taza Khabar