February 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब02जनवरी24*नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी छोटू कुमार बरी

पंजाब02जनवरी24*नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी छोटू कुमार बरी

पंजाब02जनवरी24*नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी छोटू कुमार बरी।

अबोहर से सत्यनारायण शर्मा की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

अबोहर, 02 जनवरी (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विशेष कुमार की अदालत में नाबालिग लडक़ी को बहला फु सलाकर ले जाने वाले आरोपी छोटू कुमार पुत्र रामलखन वासी अबोहर के वकील कर्ण पुंछी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट कर्ण पुंछी की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए छोटू कुमार को बरी किया। जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने लडक़ी की माता प्रवीण कौर के बयानों पर उसकी लडक़ी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा नं. 303, 15.11.22, भांदस की धारा 363, 366ए के तहत छोटू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:5 जानकारी देते वकील व छोटू कुमार।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.