पंजाब02जनवरी24*नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाला आरोपी गुरसवेक सिंह 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
अबोहर, 02 जनवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अवतार सिंह, नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि लूटपाट करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। गत दिवस गांधी चौक में भीम कुमार की ज्वैलरी की दुकान में लूटपाट के इरादे से दुकान में घुसा और लूटपाट का प्रयास किया। एएसआई जगराज सिंह ने आरोपी गुरसेवक सिंह उर्फ सेवा पुत्र बलवीर सिंह वासी गांव घुमियारा खेड़ा जिला मुक्तसर साहिब को काबू किया। आरोपी से एलईडी पंप व एक्शन गन बरामद की। नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं.2, 1.1.24 भांदस की धारा 379बी, 427, 25, 27, 54 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि गुरसेवक सिंह के खिलाफ पहले भी मुक्तसरसाहिब में मामले दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*