पंजाब01फरवरी22*4 फरवरी तक लिए जा सकते हैं नामांकन वापिस : एसडीएम अमित गुप्ता
2 फरवरी को होगी चैकिंग
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा): एसडीएम कम चुनाव अधिकार अमित गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। इन नामांकन पत्रों की 2 फरवरी को चैकिंग की जायेगी। 4 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाशत नहीं की जायेगी। सभी उम्मीदवार कोविड नियमों का पालन करें। उल्लंघना करने वालों पर कड़ी कार्यवाई होगी।
फोटो:5, जानकारी देते एसडीएम
गांव बल्लुआना में डेरा प्रेमी परिवार ने बागराम का शरीर दान किया
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा): बल्लुआना क्षेत्र में डेरा प्रेमी एडवोकेट प्रमुख सेवादार विवेक गुलबद्धर व अन्य सेवादरों ने बताया कि बल्लुआना के डेरा प्रेमी परिवार में 70 वर्षीय बागराम का निधन हो गया था। परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे सेवाकार्यों के तहत मृतक बागराम के पुत्र छिंद्रपाल उर्फ पम्मा ने अपने पिता बागराम के शरीर को डेरे को दान कर दिया। उन्होंने बताया कि डेरा द्वारा मानवता भलाई के 138 कार्य चलाए गए हैं जिसके तहत शरीर दान किया गया। इससे पहले डेरा प्रेमियों ने जरूरतमंदों को घर बनाकर दिये हैं। जब भी कोई देश पर विपदा आती है तो डेरा प्रेमी बढ़-चढ़ कर भाग लेती हैं। इस मौके पर समस्त बल्लुआना जिम्मेवार रामकुमार, दलीप इंसा, प्रगट सिंह, ज्ञान, अशोक, सुरिंद्र, प्रेमपाल, गुरप्रीत, गुरजंट, वीणा रानी, सकुंतला, विपन रानी, स्टेट मैंबर आशा रानी व समस्त ग्रीन एस वैल्फेयर के सदस्य व मौजूद थे।
फोटो:6, शव को ले जाते डेरा प्रेमी व अय
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*