पंजाब01अगस्त*दहेज के लिए बहू को मौत के घाट उतारने के आरोप में पति व सास के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज
अबोहर, 1 अगस्त (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुरेश कुमार ने मृतक लडक़ी की माता के बयानों पर उसकी लडक़ी को दहेज के लिए परेशान करने व मौत के घाट उतारने के मामले पति व सास के ख्लिाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार नई आबादी गली नं. 12, छोटी पौड़ी गुरजीत कौर पत्नी बलजीत सिंह के बयानों के आधार पर उसकी बेटी हरप्रीत कौर को दहेज के लिए मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 65, 31.07.22 भांदस की धारा 304बी, 34 आईपीसी के तहत पति मनप्रीत सिंह पुत्र बेअंत सिंह वासी अमला सिंह वाला बरनाला व उसकी सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लडक़ी की माता ने बताया कि उसकी लडक़ी हरप्रीत कौर की शादी 28.02.2021 को मनप्रीत के साथ हुई थी। शादी के बाद ही उसकी लडक़ी हरप्रीत कौर को दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे। कई बार पंचायतें हुई। 30 तारीख को लडक़ी ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली। लडक़ी का पोस्टमार्टम करवा कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जलद गिरफ्तार किया जायेगा छापेमारी जारी है।
फोटो: 9 मृतका, पुलिस पार्टी व आरोपी पति व सास।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न