पंजाब सोमवार, 18 मार्च 2024*जीजा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में सारा अशीष उर्फ आशु को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 18 मार्च (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने जीजा साहब सिंह को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में साला आशीष कुमार उर्फ आशु पुत्र सत्यनारायण वासी कृष्णा नगरी निकट राजिंद्र सिनेमा को तीन दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने साहब सिंह पुत्र केवल सिंह वासी कोटकपूरा जो अपनी पत्नी ससुराल से परेशान चलता था तथा अदालत में तारीख भुगतने आया था। साहब सिंह ने परेशान होकर अपने ससुराल में घर के सामने आत्महत्या करने का प्रयास किया और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नगर थाना पुलिस ने साहब सिंह के बयानों पर मुकदमा नं. 280, 13.11.22 भांदस की धारा 306, 511, आईपीसी के तहत मोनिका पुत्री सत्यनारायण, सास सुमित्रा पत्नी सत्यनारायण, आशीष कुमार उर्फ आशु पुत्र सत्यनारायण, रेणूका पुत्री सत्यनारायण, व सत्यनारायण वासी कृष्णा नगरी राजिंद्र सिनेमा के सामने निवासी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। ससुराल पक्ष द्वारा इस मामले की जांच फाजिल्का के एसएसपी से 2022 में लगाई। एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल ने इस मामले की जांच की थी। पुलिस ने जांच में सभी आरोपियों को निकाल दिया था। परंतु साहब सिंह के परिवार इस मामले में सहमत नहीं हुए। पुलिस ने दोबारा जांच की और आशीष कुुमार उर्फ आशु को काबू कर लिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 9 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*
कौशाम्बी4जुलाई25*महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया कन्या जन्मोत्सव का आयोजन*
कौशाम्बी4जुलाई25*बीसीपीएम कौशाम्बी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश*