पंजाब शनिवार, 16 मार्च 2024* नगर निगम के मेयर विमल ठठई पहुंचे बार एसोसिएशन अबोहर में
अबोहर, 16 मार्च (शर्मा/सोनू) : नगर निगम के मेयर विमल ठठई आज बार एसोसिएशन अबोहर पहुंचे जहां बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गौरीशंकर माकड़ व राजिंद्र कांटीवाल ने मेयर विमल ठठई को वकीलों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। मेयर विमल ठठई ने कहा कि आपकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान नरिंद्र गर्ग, रमेश वर्मा, वजींद्रपाल सिंह बिश्रोई सहित अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:3, मेयर विमल ठठई का स्वागत करते वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।