पंजाब गुरुवार, 28 मार्च 2024* समाज सेवी राजू चराया ने अबोहर पैलेस चलाने की मांग की, लाखों रूपये का हो रहा है सरकार का नुक्सान
अबोहर, 28 मार्च (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): समाज सेवी व नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया ने बताया कि अबोहर में स्थित अबोहर पैलेस बंद होने के कारण सरकार को लाखों रूपये का चूना लग रहा है। जबकि अबोहर पैलेस की बोली हो चुकी है और यह ठेके पर चढ चुका है। अभी तक पैलेस नहीं चलाया गया है जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। शहरवासियों ने बताया कि उनके छोटे छोटे प्रोग्राम उन्हें महंगे पैलेसों में करने पड रहे है। उन्होने नगर निगम व उपमंडल अधिकारी से मांग की है कि अबोहर पैलेस जल्द से जल्द शुरू करवाया जाये।
फोटो 3 : अबोहर पैलेस
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*