पंजाब अबोहर01नवम्बर*असामाजिक तत्वों व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई को लेकर डीएसपी संदीप सिंह ने की नाकाबंदी
अबोहर, 1 नवंबर (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह, एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी क्राईम एंड वूमैन अवनीत कौर सिद्धू ने असामाजिक तत्वों व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीएसपी संदीप सिंह, रीडर रणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने फाजिल्का रोड पर कड़ी नाकाबंदी की है। उन्होंने शहर में दाखिल होने वाले वाहनों की चैकिंग की तथा बिना नंबरी मोटरसाईकिल व दस्तावेज पूरे न होने वालों के चालान काटे। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि नशा तस्करों व सामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी के साथ संबंध रखता हो। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अगर आपके इलाके में कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। अपने घरों के बाहर कैमरे लगाएं ताकि ऐसे किसी व्यक्ति की पहचान कर सके। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:4, नाके पर चैकिंग करती पुलिस टीम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।